लखनऊ में दुबग्गा गैस रिफिलिग विस्फोट के बाद पुलिस की बड़ी कार्यवाहीं
लखनऊ। लखनऊ मे दुबग्गा गैस रिफ़्लिंग विसपोट के बाद लखनऊ कमिश्ननर पुलिस का बड़ा एक्शन लेना शुरु कर दिया है। लगातार हो रही छापेमारी को देखते हुए गैस सिलेंडर अवैध रूप से रिफिलिग करने वाले मे हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कमिश्नर ने लखनऊ में गैस कटिंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
थाना बाजार खाला पुलिस का अवैध गैस रिफ़्लिंग पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए पश्चिम जोन की थाना बाजार खाला पुलिस ने अवैध गैस रिफ़्लिंग करने वाले पर की बाड़ी कार्यवाही करते हुएअवैध गैस कटिंग करने वाला रिफलर के साथ और कई बड़े छोटे सिलेंडर बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि गैस रिफिलिंग की सूचना पर कोतवाली बाजार खाला के कोतवाल संतोष कुमार आर्य अपनी टीम के साथ पहुंचकर की कार्यवाही की है। जिसमे 15 बड़े गैस सिलेंडर , 07 छोटा सिलेंडर, 02 तौल कांटा बड़ा ,02 छोटा डिजिटल कांटा ,01 रिंच , 01 प्लास , 02 रिफिलिंग बड़ा , 02 रिफिलंग छोटा मौके से बरामद किया है। मौक़े पर सप्लाई इंस्पेक्टर को बुलाकर आवश्यक बैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
