देवरिया मुख्यालय पर धान खरीद प्रक्रिया की कार्यशाला आयोजित

देवरिया मुख्यालय पर धान खरीद प्रक्रिया की कार्यशाला आयोजित

देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद से संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में धान क्रय से जुड़े सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं क्रय एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

         जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीद प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, सुगम और किसान हितैषी होनी चाहिए। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी क्रय केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएँ जैसे तौल मशीन, बोरी, छाया, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पाद का समुचित मूल्य समय से भुगतान किया जाए तथा किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

          जिलाधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए जनपद देवरिया को 87,000 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में किसानों की सुविधा के लिए कुल 98 धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ पर आवश्यक स्टाफ की तैनाती पूर्ण कर ली गई है।

        धान का समर्थन मूल्य ₹2369 प्रति कुंतल (कॉमन धान) तथा ₹2389 प्रति कुंतल (ग्रेड ए धान) निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 531 कृषकों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है, और पंजीकरण प्रक्रिया निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि सभी क्रय एजेंसियाँ यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पंजीकृत किसान का धान निर्धारित मूल्य पर खरीदा जाए और भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।