देवरिया पुलिस सभी थाना क्षेत्र में कराएगी बहु बेटी सम्मेलन, थाने की टीम ने किया स्थान निर्धारित

देवरिया पुलिस सभी थाना क्षेत्र में कराएगी बहु बेटी सम्मेलन, थाने की टीम ने किया स्थान निर्धारित

देवरिया । जिले में इस वर्ष जनवरी माह के दौरान बहू-बेटी सम्मेलन का व्यापक आयोजन किया जाएगा। इसके लिए थाना क्षेत्रवार निर्धारित कार्यक्रम पुलिस विभाग ने जारी किया है। एसपी संजीव सुमन के आदेश पर बाकायदा थाने वार लिस्ट जारी की गई है।बताया जा रहा है कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं संरक्षण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिले में माह जनवरी 2026 के दौरान बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा से संबंधित कानूनों, उपलब्ध सहायता संसाधनों तथा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। जिले में यह सम्मेलन माह के प्रत्येक रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों के निर्धारित ग्राम व स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। पुलिस कि सोशल मीडिया सेल द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार कि माह के प्रथम रविवार 4 जनवरी को जनपद के सभी थाने के लिए स्थान निर्धारित कर दिया गया है।

जनपद के सभी 23 थानों में क्रमवार सदर कोतवाली थाना अंतर्गत गरुणपार, रामपुर काखाना थाना के कस्बा रामपुर कारखाना, तरकुलवा थाना के सिरवनिया, बघौच घाट थाना के पकहा, महुआडीह थाना के पिपरा दौला कदम,रुद्रपुर थाना के लक्ष्मीपुर, गौरी बाजार थाना के गौरी बुजुर्ग में, मदनपुर थाना अंतर्गत जमीरा, एकौना थाना अंतर्गत खोपा में, सलेमपुर कोतवाली के औरंगाबाद, लार थाना के रावतपार रघेन, खुखुन्दू थाना अंतर्गत जैतपुरा, बरियारपुर थाना अंतर्गत लंगड़ा में, भाटपाररानी थाना अंतर्गत भिण्डा मिश्र, भटनी थाना अंतर्गत कस्बा भटनी, खामपारथाना के भिगारी वाजार में बनकटा थाना अंतर्गत ग्राम भैसही में, श्रीरामपुर थाना के बसोपट्टी, बरहज थाना के रुच्चापार पंचायत भवन में भलुअनी थाना अंतर्गत ग्राम सोनवरसा में, थाना मईल के बभनियाँव में, सुरौली थाने के नईखास, महिला थाना अंतर्गत कठिनईया में ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

इस बहू बेटी सम्मेलन का आयोजन कर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों सुरक्षा से संबंधित कानून से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी तरह अगले तीन रविवार के लिए भी स्थान निर्धारित कर दिया गया है जहां ये कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है।