पाकिस्तान में भूकंप, 4.6 तीव्रता से हिली धरती
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में दोपहर के समय उस समय हड़कंप मच गया जब रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के आंकड़ों के अनुसार, 12 मई को दोपहर लगभग 1:26 बजे (भारतीयसमयानुसार) पर पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 29.12°N और देशांतर 67.26°E पर स्थित था. यह भूकंप 10 मई को पाकिस्तान में इसी लोकेशन पर आए भूकंप के दो दिन बाद आया है।
बता दें कि पाकिस्तान दुनिया में सबसे अधिक भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है। यह कई प्रमुख फॉल्ट (अर्थ प्लेटों के जोड़) से घिरा हुआ है। इसी वजह से पाकिस्तान में भूकंप अक्सर आते रहते हैं और विनाशकारी होते हैं। पाकिस्तान भूगर्भिक रूप से यूरेशियन और भारतीय दोनों टेक्टोनिक प्लेटों को ओवरलैप करता है।
बता दें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान में कई बार भूकंप से कांपा है. इससे पहले, 5 मई को पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप दोपहर 4:00 बजे के करीब आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई थी। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में, 36.60 डिग्री उत्तर अक्षांश और 72.89 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई. झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
