पुलिस ने एक पिकप वाहन से 14 गोवंशीय पशुओं के साथ 04 अन्तर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार
देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बरियारपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मठिया चौराहा के पास से एक पिकप वाहन से कुल 14 गौवंशीय पशुओं के साथ 04 गो-तस्करों क्रमशः ताज मुहम्मद पुत्र मसरुद्दीन शाह निवासी भलुआदा थाना जीबी नगर तलवारा जनपद सिवान (बिहार), सलाउद्दीन पुत्र गयासुद्दीन निवासी ग्राम अहिरौली दुबौली नरहवां शुकुल थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज (बिहार), शहाबुद्दीन पुत्र शमसुल होदा शाह ग्राम अहिरौली दुबौली नरहवां शुकुल थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज (बिहार) तथा इब्राहिम अली पुत्र बहरूद्दीन शाह निवासी अहिरौली दुबौली नरहवां शुकुल थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर भी बरामद किया। पुलिस टीम ने बरामद वाहन, तमंचा व गौवंशीय पशुओं को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध थाना पर गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष त्रिवेन्द्र कुमार मौर्य थाना बरियारपुर, उ0नि0 कमलेश कुमार थाना बरियारपुर, उ0नि0 सत्यप्रकाश यादव थाना बरियारपुर, उ0नि0 ओमप्रकाश सिंह यादव थाना बरियारपुर, का0 अखिलेश गुप्ता थाना बरियारपुर, का0 राहुल कुमार यादव थाना बरियारपुर, का0 मिथिलेश कुमार पाल थाना बरियारपुर, का0 पवन कुमार पाल थाना बरियारपुर, का0 राकेश यादव थाना बरियारपुर आदि रहे।
