थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा एक दो पहिया वाहन से 52 पाउच देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा एक दो पहिया वाहन से 52 पाउच देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

देवरिया । पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिवप्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना श्रीरामपुर पुलिस टीम ने  मुखबिर की सूचना पर बंकुल पुल के पास से 01 अदद दोपहिया वाहन स्प्लेन्डर प्लस जिसका नम्बर प्लेट बदलकर वाहन में एक झोले में रखकर 52 पाउच ब्रान्ड बंटी बबली (प्रत्येक 200 एमएल) बिहार ले जायी जा रही अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्तधर दबोचा।

पुलिस टीम की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम बबलू राजभर पुत्र बलिस्टर राजभर निवासी ग्राम मझवलिया नम्बर 03 पोस्ट इसरौली थाना लार जनपद देवरिया को बताया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर बरामद वाहन व शराब को कब्जे में लेते हुए थाना स्थानीय में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तारी करने वाली टीम में  उ0नि0 अंकित सिंह थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया , का0 अजीत यादव थाना श्रीरामपुर, का0 अमृतेश सिंह थाना श्रीरामपुर आदि रहे। इस आशय की जानकारी देवरिया पुलिस के सोशल मीडिया सेल के द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से मिली।