किसान दिवस के आयोजन में डीएम ने धान क्रय से संबंधित समस्याओं  समाधान के दिए निर्देश

किसान दिवस के आयोजन में डीएम ने धान क्रय से संबंधित समस्याओं  समाधान के दिए निर्देश

देवरिया। जनपद की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने धान क्रय से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु सभी संबंधित अधिकारियों, कृषकों एवं किसान यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ पुनः 19 दिसंबर को बैठक कराने के निर्देश दिए।

 कृषकों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी को राइस मिलर्स को बैठक में बुलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही विद्युत विभाग के समस्त अधिशासी अभियंता को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक किसान दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर किसानों की समस्याओं का समाधान करें। यदि अधिशासी अभियंता या सिंचाई विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उन्हें स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए।

       जिला कृषि अधिकारी, देवरिया ने उपस्थित कृषकों को पिछले माह आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने कृषि विभाग की लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।  प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत आम, अमरूद, केला आदि की खेती करने पर अनुदान दिया जाता है। साथ ही सब्जियों के बीज जैसे टमाटर, मिर्च, कद्दू, करेला आदि निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके लिए विभाग में किसान का पंजीकरण होना आवश्यक है।

       अधिशासी अभियंता, विद्युत ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में बिजली बिल राहत योजना चल रही है। इसके तहत 31 दिसंबर 2025 तक पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज सहित 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पंजीकरण अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए विभाग में किया जा रहा है। इच्छुक उपभोक्ता अपने नजदीकी केंद्र से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

        जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि धान कय में अंश निर्धारण की समस्या का समाधान हो गया है और अब लेखपाल के पोर्टल से ही अंश निर्धारण का संशोधन किया जा सकेगा।

        किसान दिवस में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), परियोजना अधिकारी, जिला कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, सहायक अभियंता नलकूप, भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, प्रभारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, प्रभारी जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समन्वयक, एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कंपनी आदि विभागों के अधिकारी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा, भा.कि.यू. के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रगतिशील कृषक एवं अन्य कृषक उपस्थित रहे।