पी एम कुसुम योजना के तहत सोलर लगवाएं, मुफ्त में नलकूप चलाएं

पी एम कुसुम योजना के तहत सोलर लगवाएं, मुफ्त में नलकूप चलाएं

सोलर लगवाएं, मुफ्त में नलकूप चलाएं

देवरिया। परियोजना प्रभारी यूपीनेडा, देवरिया गोविंद तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के घटक सी-1 के अंतर्गत जनपद में विभिन्न क्षमताओं के मीटर्ड निजी ऑनग्रिड पंपों का सोलराइजेशन किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के तहत कृषक ऑनलाइन आवेदन upnedakusumcl.in पर कर सकते हैं।

         अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया और मुसहर जाति के कृषकों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सोलराइजेशन की सकल लागत का 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य श्रेणी के कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। उन्हें केवल 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। वर्तमान में यह योजना 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी क्षमता के निजी नलकूपों पर लागू है।

      यह योजना राज्य और केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इच्छुक कृषक 31 जनवरी 2025 तक अपना अंशदान जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यूपीनेडा, देवरिया कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। संपर्क नंबर 9415609048 और 7905194147 है।