कृषि यंत्र सत्यापन के लिए यूपी यंत्र ट्रैकिंग पर फीडिंग अनिवार्य

कृषि यंत्र सत्यापन के लिए यूपी यंत्र ट्रैकिंग पर फीडिंग अनिवार्य

देवरिया। उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने जनपद के कृषकों को अवगत कराया है कि जिन किसानों द्वारा कृषि यंत्र क्रय कर विभागीय पोर्टल पर बिल अपलोड किया गया है।

 वे अपने संबंधित डीलर से संपर्क कर यूपी यंत्र ट्रैकिंग पोर्टल पर क्रय किए गए कृषि यंत्र का विवरण अनिवार्य रूप से अपलोड कराना सुनिश्चित करें, जिससे सत्यापन की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूर्ण की जा सके।

         उन्होंने बताया कि यंत्र का विवरण पोर्टल पर फीड न होने की स्थिति में सत्यापन की कार्यवाही बाधित हो सकती है। साथ ही जनपद के समस्त कृषि यंत्र विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि चयनित कृषकों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के पश्चात उसका विवरण यूपी यंत्र ट्रैकिंग पोर्टल पर तत्काल फीड करें, ताकि कृषकों को योजना का लाभ समय से मिल सके।