आग से झुलसी महिला,  इलाज के दौरान मौत

आग से झुलसी महिला,  इलाज के दौरान मौत

जौनपुर। जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मातापुर मोहल्ला निवासी उर्मिला देवी (40 वर्ष), पत्नी पप्पूलाल सोनकर की आग सेकते समय झुलस गई जिनकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते 4 जनवरी को करीब 10:30 बजे के लगभग जब वे अपने घर में अकेली थी और ठंडी की वजह से आग जलाकर ताप रही थीं।

बताया गया कि इसी दौरान अचानक आग ने उनकी साड़ी को पकड़ लिया। आग से कपड़े जलने का एहसास होते ही उन्होंने स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग को बुझाया। तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थीं।

जहां लोगो ने आनन फानन में घायल अवस्था में उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया गया। स्थित नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान 10 जनवरी की देर शाम मौत हो गई। जहां इस सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं निवास स्थान पर शव आते ही परिवार के साथ मोहल्ले वाले भी शोकाकुल हो गए।