गैंगेस्टर एक्ट के मामले में विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत,
लखनऊ। विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के विधायक अब्बास अंसारी को गैंगस्टर एक्ट मामले में नियमित जमानत दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि इस जमानत में अब्बास अंसारी यूपी से बाहर तो जा सकते हैं लेकिन उन्हें इससे पहले ट्रायल कोर्ट को जानकारी देनी होगी। इस जानकारी में उन्हें अपना कॉन्टेक्ट नंबर, और कहां जा रहे हैं इसकी पूरी जानकारी देनी होगी। दरअसल यह मामला चित्रकूट जिले से जुड़ा हुआ है।
चित्रकूट के कर्वी कोतवाली में 31 अगस्त 2024 को जबरन वसूली और मारपीट के मामले में विधायक अब्बास अंसारी और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी. इसी आधार पर अब्बास अंसारी पर उत्तर प्रदेश और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
