विवेकानंद के जन्म दिवस पर देवरिया में आयोजित हुआ पत्रकार सम्मान समारोह
विवेकानंद के जन्म दिवस पर देवरिया में आयोजित हुआ पत्रकार सम्मान समारोह
देवरिया । जनपद के जिला पंचायत सभागार में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में पत्रकार सम्मान एवं स्थापना दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि बसपा नेता रामशरण सिंह सेंथवार एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता धीरज पाठक रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल एवं जिला अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में आए पत्रकार साथियों को मोमेंटम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे सदर सीओ संजय रेड्डी ने मंच साझा कर सुंदर गीत प्रस्तुत कर पत्रकार साथियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जिससे मौजूद पत्रकार साथियों ने तालियों से अभिभादन किया सदर सीओ का अभिवादन किया।
वहीं बसपा नेता रामशरण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख तंत्र है। समाचारों को एकत्रित करना लिखना जानकारी एकत्रित करके पहुंचाना यह एक बहुत कठिन परिश्रम होता है। सभी पत्रकार साथियों को ऐसे ही एकजुट होकर निरंतर कार्य करना चाहिए। और गरीब मजलूमों की आवाज उठाकर आप जो कार्य करते हैं वह काफी सराहनी है।
वहीं भाजपा नेता धीरज पाठक ने कहा कि पत्रकार समाज का वह आईना होता है जिसका हर कोई सम्मान करता है। आप लोगो के वजह से ही हमें बहुत सी चीजे प्राप्त होती है। पत्रकार समाज का सच्चा प्रहरी होता है। और आपकी कलम में धार से समाज की आवाज बनता है।
इस मौके पर जनपद देवरिया के दूर इलाको से आए हुए सैकड़ों की सख्या मे पत्रकार साथी मौजूद रहे।
