चाइनीज माझे बेचने वाले अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा, मचा हड़कम्प

चाइनीज माझे बेचने वाले अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा, मचा हड़कम्प

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर)अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत, अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण में थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने थाना प्रभारी फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 रवि प्रकाश मय हमराह का0 बालमुकुन्द व का0 सोमेश्वर सिंह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चाइनीज मांझा बेचने वाले अभियुक्त मोनू कश्यप पुत्र स्व0 भोला प्रसाद निवासी कस्बा गौरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष को 133 नग चायनीज मांझा बरामद के साथ धर दबोचा।

गिरफ्तारी के समय बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय,  उ0नि0 श्री रवि प्रकाश, का 0 बालमुकुन्द गुप्ता,  का0 सोमेश्वर सिंह आदि रहे।