गैर इरादतन हत्या में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभी दो की तलाश जारी 

गैर इरादतन हत्या में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभी दो की तलाश जारी 

देवरिया। थाना रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बलुअही उर्फ मुण्डेरा में बीते दिनांक 13.06.2025 को राज निषाद पुत्र भीम निषाद निवासी छपरा बुजुर्ग थाना एकौना जनपद देवरिया आदि द्वारा आपसी कहा-सुनी के दौरान हरिभजन निषाद उर्फ भोलू निषाद पुत्र रामनिवास निवासी विट्ठलपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को लाठी डण्डे आदि से मारा-पीटा गया जिससे हरिभजन निषाद उर्फ भोलू उपरोक्त घायल हो गए जिसके सम्बन्ध में घायल हरिभजन निषाद की मां दुर्गावती देवी पत्नी रामनिवासी की तहरीर के आधार पर थाना रुद्रपुर में अभियोग पंजीकृत कर राज निषाद पुत्र भीम निषाद निवासी छपरा बुजुर्ग थाना एकौना जनपद देवरिया सहित कुल 03 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है ।

मारपीट में घायल हरिभजन निषाद उर्फ भोलू निषाद की ईलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दिनांक 21.06.2025 को मृत्यु हो गयी । विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए मेडिकल रिपोर्ट व चिकित्सक के बयान आदि के आधार पर मुकदमा बढ़ोतरी की गयी । इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24 जून को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरीराम यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त राज निषाद उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेमरौना पुल के पास से गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त एक अदद लकड़ी का डण्डा बरामद करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजा जा चुका है । 

शेष अन्य वांछित 02 अभियुक्तों क्रमशःरतनदीप निषाद पुत्र हरिलाल निषाद निवासी विट्ठलपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया व सन्नी निषाद पुत्र सचिन निषाद निवासी सिहोरचक थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। शीघ्र ही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी ।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया, व0उ0नि0 विनोद कुमार यादव, उ0नि0 आशीष राय, कां0 मनोज यादव, कां0 धनंजय यादव आदि रहे। इसकी जानकारी देवरिया पुलिस की सोशल मीडिया सेल से मिली।