दरवाजे के सामने खेल रहे मासूम को बोलेरो ने मारी ठोकर, मौत

दरवाजे के सामने खेल रहे मासूम को बोलेरो ने मारी ठोकर, मौत

देवरिया। जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम इजरही में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में तिलक समारोह की तैयारी चल रही थी। इसी बीच दोपहर में करीब एक बजे मासूम को बोलेरो ने रौंद दिया। वहीं मासूम मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। 

मौके पर मौजूद परिजन और ग्रामीण चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया। उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा व क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी ने इमरजेंसी पहुंचकर समझा बुझाकर स्वजन को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्च्युरी भिजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मलकौली गांव के रहने वाले चार वर्षीय कार्तिक पुत्र दीपक गुप्ता अपनी मां के साथ ननिहाल इजरही गांव आया था, जहां शाम को उसके मामा निलेश गुप्ता का तिलक कार्यक्रम था। दरवाजे पर तिलक समारोह की तैयारी चल रही थी।

कार्तिक दूसरे बच्चों के साथ दरवाजे पर खेल रहा था। इसी बीच उसकी मां अंदर बरामदे में चली गई। बताया जा रहा है कि देवरिया की तरफ से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने मासूम को ठोकर मार दी। घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर फुलवरिया की तरफ भाग निकला। वहीं परिजनों ने आनन फानन में मासूम को लेकर महर्षि देवरहा मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। स्वजन व ग्रामीण बोलेरो चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस को शव देने से मना कर दिया। उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने बोलेरो की पहचान कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। आला अधिकारियों के आश्वासन पर परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि बोलेरो ने मासूम को रौंद दिया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बोलेरो की पहचान की जा रही है।अन्य विधिक कार्यवाहीं की जा रही है।