रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना किया सफल अनावरण, चोरी के 10 मोबाइल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
देवरिया । पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शनकुटि देवी रुद्रपुर के पास से अभियुक्त नीरज साहनी पुत्र लालबचन साहनी साकिन मल्लाहटोली वार्ड कस्बा थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 10 अदद एण्ड्रायड मोबाईल बरामद किया गया । बरामद मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए अभियुक्त नीरज साहनी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
आपको बता दें कि दिनांक 02.06.2025 को वादी सुनील चन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 रामचन्द्र गुप्ता निवासी शिवाला वार्ड थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई कि दिनांक 26/27 मई 2025 की रात में उनकी मोबाइल दुकान से खिड़की काटकर कुल 10 एण्ड्रायड मोबाइल चोरी कर लिया गया था । तहरीर के आधार पर थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर तलाश शुरु कर दी गई थी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 विनोद कुमार यादव, उ0नि0 शिवम तिवारी, का0 प्रदीप यादव, का0 वैभव प्रताप सिंह आदि रहे।
