दर्दनाक हादसा: मामा के घर आए दो सगे भाइयों की ट्यूबवेल के पानी में डूबने से मौत

दर्दनाक हादसा: मामा के घर आए दो सगे भाइयों की ट्यूबवेल के पानी में डूबने से मौत

देवरिया । जनपद के मईल थाना क्षेत्र के बगही गांव में दर्दनाक हादसे में दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। दोनों मासूम बच्चे नरियाव गांव से अपने मामा के घर छुट्टी पर आए थे। बच्चे गांव के बाहर बने मिट्टी कटान से हुए गड्ढे में नहाने गए थे। वहां भरे ट्यूबवेल के गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मिली जानकारी के अनुसार मईल थाना क्षेत्र के नरियाव गांव के रहने वाले अरुण यादव की सास मुन्नी देवी की तबीयत खराब हो गई। मां को देखने के लिए रीना देवी बेटे अंकित यादव (10) और अनुराग यादव (12) के साथ के बगही गांव पिछले दिनों गए थे। मंगलवार को बगही गांव के बाहर मिट्टी खनन कर गड्ढ़ा बना दिया गया था।

जिसमें पानी भरा था। गांव के बच्चे उस पानी भरे गड्ढ़े में स्नान कर रहे थे। यह देख कर दोनों भाई गड्ढ़े में स्नान करने चले गए। दोनों भाई नहाते समय गड्ढ़े पानी में चले गए। जिससे दोनों भाइयों की डूबने से मौत हो गए। इसकी सूचना गड्ढे में नहा रहे दूसरे बच्चों ने मामा सुरेंद्र यादव को दी। इसके बाद परिवार के लोग मौके पहुंचे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानेदार कंचन राय ने बताया गड्ढे में भरे पानी में नहाते समय दोनों भाइयों की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया गया है।