सोशल साइट पर पोस्ट डाल दहशत फैलाने वाले 7171 लाला गैंग का भांडाफोड़

सोशल साइट पर पोस्ट डाल दहशत फैलाने वाले 7171 लाला गैंग का भांडाफोड़

कुशीनगर। जनपद में एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में जिले की हाटा, स्वाट व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयासों से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर समाज में दहशत फैलाने में शामिल दर्जन भर युवकों के संगठित गिरोह 7171 लाला गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस गैंग के पर्दाफाश से हाटा क्षेत्र के लोगों ने विशेष रूप से राहत की सांस ली है।

एसपी संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से थाना कोतवाली हाटा क्षेत्र में एक गैंग 7171, जो “लाला गैंग” के नाम से चर्चित है, संज्ञान में आया था। यह गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध असलहे, धारदार हथियार और भड़काऊ पोस्ट डालकर उन्हें वायरल करता है। इस गिरोह के सदस्य अनावश्यक रूप से लोगों को डराते-धमकाते हैं।

इस संदर्भ में थाना कोतवाली हाटा पर एक मामला पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद से अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना हाटा के छपरा भगत कट से पूरब चक नरायनपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने चेकिंग की जा रही थी, तभी एक बाइक पर तीन लोग कसया की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। पुलिसकर्मियों ने अपने आप को बचाते हुए अरबाज अली पुत्र वारिस अली निवासी महुई थाना हाटा जनपद कुशीनगर और जुबेर अहमद उर्फ जुबेर लाला पुत्र राहत अली निवासी पिपरा कपूर थाना हाटा को गिरफ्तार किया।

इनकी निशानदेही पर 9 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किए गए। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “7171” नामक अकाउंट से अवैध असलहे, धारदार हथियार और भड़काऊ पोस्ट डालकर उन्हें वायरल किया जाता था तथा अनावश्यक रूप से लोगों को डराया-धमकाया जाता था।

अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों में आकिब खान पुत्र सैनुल्लाह खान निवासी परसौना खुर्द थाना रामकोला, मो. हसन पुत्र मो. कुद्दुस निवासी पिपरा कपूर थाना हाटा, रफीउल्ला खान पुत्र इस्तेखार खान निवासी परसौना खुर्द थाना रामकोला, कलीम खान पुत्र महमदू खान निवासी परसौना खुर्द थाना रामकोला, सेराज अली पुत्र सुन्नत अली निवासी पिपरा कपूर थाना हाटा, रवि बर्नवाल पुत्र राजेश बर्नवाल निवासी पिपरा कपूर थाना हाटा, इरफान आलम पुत्र जमशेद आलम निवासी पिपरा कपूर थाना हाटा, इमरान खान पुत्र मकबूल खान निवासी परसौना खुर्द, अनवर अली पुत्र राहत अली निवासी पिपरा कपूर थाना हाटा प्रमुख हैं।

इस सफलता में एसएचओ हाटा राम सहाय चौहान, इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह स्वाट टीम, एसआई संतराज यादव, एसआई अतुल तिवारी, इन्द्रभान की प्रमुख भूमिका रही।