एसओजी और थाना बरहज पुलिस ने 25 हजार के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
देवरिया ।पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में 25 हजार इनामिया अभियुक्त सियाराम गुप्ता पुत्र स्व0 लाखू शाह साकिन धोवबल पटखौली थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज(बिहार) को दिनांक 03.06.2025 की रात्रि में रगड़गंज रेलवे क्रासिंग देईडिहा ढाला के पास से गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि अभियुक्त सियाराम गुप्ता उपरोक्त मु0अ0सं0 23/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना मईल जनपद देवरिया में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्त का पर जनपद के अन्य थाने में भी कई मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 राहुल कुमार सिंह थाना बरहज, का0 राजन सिंह थाना बरहज, का0 राम आशीष चौहान थाना बरहज, का0 अभिषेक सिंह थाना बरहज, उ0नि0 दीपक कुमार (प्रभारी) एसओजी टीम, हे0का0 रसीद अख्तर खां एसओजी टीम, हे0का0 धनन्जय श्रीवास्तव एसओजी टीम, हे0का0 सुबाष सिंह एसओजी टीम, हे0का0 प्रशान्त शर्मा एसओजी टीम, हे0का0 मेराज खां एसओजी टीम, हे0का0 विमलेश सिंह (सर्विलांस सेल) एसओजी टीम, का0 सुमन्त यादव (सर्विलांस सेल) एसओजी टीम आदि रहे।
