रामपुर कारखाना पुलिस ने किया चोरी की घटना का सफल अनावरण
थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए, चोरी का सामान बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
देवरिया। जनपद के थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत रात मे मुशहरी के दो मोबाइल की दुकान से हुई चोरी के सम्बन्ध में थाना रामपुर कारखाना पर पंजीकृत अभियोग की विवेचना के क्रम में 22.12.2024 को थाना रामपुर कारखाना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हिरन्दापुर नहर मोड़ मार्ग पुलिया के पास से अभियुक्त सूर्य प्रकाश भारती पुत्र कन्हैया भारती निवासी मुसहरी थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को चोरी के छः अदद मोबाईल, चार अदद मोबाईल चार्जर, एक अदद पावर बैंक, एक नेक बैन्ड, एक अदद स्मार्ट वाच, एक अदद चार्जर केबल, दो अदद ब्लूटूथ, डाटा केबल छः अदद, एक अदद LCD TV कम्पनी LG, एक अदद डीबीआर, एक VGA केबल टूटा, एक अदद POWER SUPPLY के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा बरामद चोरी के सामान को कब्जे में लेते हुए, अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी मे छः अदद मोबाईल , क अदद मोबाईल चार्जर , क अदद POWER SUPPLY , क अदद पावर बैंक , क नेक बैन्ड रंग हल्का धानी नेक बैन्ड, एक अदद स्मार्ट वाच, एक अदद चार्जर केबल ,दो अदद ब्लूटूथ., डाटा केबल चार अदद रंग काला, दो अदद डाटा केबल रंग सफेद , क अदद LCD TV कम्पनी LG, एक अदद डीवीआर , एक VGA केबल टूटा
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि० घनश्याम सिंह यादव थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, का० सुशील यादव थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, का० संजय कुमार यादव थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया आदि रहे।
