देवरिया पुलिस ने बरवा उपाध्याय मामले में आरोपियों का किया लुकआउट जारी 

देवरिया पुलिस ने बरवा उपाध्याय मामले में आरोपियों का किया लुकआउट जारी 

देवरिया। जनपद के थाना खुखुन्दू क्षेत्र के ग्राम बरवा उपाध्याय में बीते 06फरवरी को तेज गति से वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद में दिनेश गुप्ता की हत्या करने और तारकेश्वर गुप्ता के घायल हो जाने के सम्बन्ध में मृतक के भाई उमेश गुप्ता पुत्र हरिबेलाश गुप्ता निवासी बरवा उपाध्याय थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना खुखुन्दू में अभियोग पंजीकृत किया था।

जिसमे रामगणेश पुत्र शिवबचन यादव निवासी बरवा उपाध्याय थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया सहित 05 नामजद व कुछ अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों क्रमशः रामगणेश पुत्र शिवबचन यादव व मनीष पुत्र रामगणेश यादव को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है । वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है तो वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन मौके से किया है। 

पुलिस अधीक्षक ने नामजद अभियुक्त विशाल यादव पुत्र रामगणेश यादव निवासी बरवा उपाध्याय थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया का पासपोर्ट को क्षेत्रिय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ से निलम्बित करा दिया है ।

इसके साथ ही इसका बैंक अकाउंट भी फ्रीज करते हुए इसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC)भी जारी कर दिया गया है । तीनों अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए तीनों अभियुक्तों क्रमशः. विशाल यादव पुत्र रामगणेश यादव व विनय यादव पुत्र रामगणेश यादव,. मुकेश यादव पुत्र रामगणेश यादव निवासीगण बरवा उपाध्याय थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया का फोटो जारी किया है ।

 पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस टीम एवं थाने की टीमें लगाई है जिससे उम्मीद जगी है कि अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी । वहीं मृतक के परिजनों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।