कौन है आई पी एस अफसर विक्रांत वीर जिन्हे देवरिया जिले की मिली कमान
लखनऊ। आईपीएस विक्रांत वीर साल 2014 बैच के अफसर हैं. वह मूल रूप से बिहार में नालंदा के रहने वाले हैं. आईपीएस बनने से पहले वह मर्चेंट नेवी में थे. 1997 में झारखंड के पलामू से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद वह मुंबई पहुंच गए. यहां की मरीन इंजीनियरिंग कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की. इसके बाद नेवी में नौकरी लग गई. नौकरी के साथ विक्रांत वीर ने यूपीएससी की भी तैयारी शुरू कर दी।
बता दे कि साल 2014 में विक्रांत वीर का यूपीएससी में चयन हो गया. उनकी पहली तैनाती कानपुर में बतौर एएसपी हुई. इसके बाद वह फैजाबाद और बलिया के एसएसपी भी रहे. उसके बाद वह लखनऊ ग्रामीण के एसपीबने। बतौर एसपी हाथरस विक्रांत वीर का पहला जिला था. हाथरस कांड के बाद विक्रांत वीर को सस्पेंड कर दिया गया था. विक्रांत वीर को अब बलिया जिले की कमान के बाद देवरिया की कमान सौपी गई है।
