देवरिया में शौचालय की दीवार गिरी, मलबे में दबकर मासूम की मौत 

देवरिया में शौचालय की दीवार गिरी, मलबे में दबकर मासूम की मौत 

देवरिया में शौचालय की दीवार गिरी, मलबे में दबकर मासूम की मौत देवरिया। जिले में शौचालय की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मासूम की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ये घटना उस दौरान हुई जब घर के पास शाम खेल रहे मासूम के ऊपर प्रधानमंत्री शौचालय की छत दीवार समेत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। चीख-पुकार सुनकर जुटे लोगों ने मासूम को मलबे से निकालकर कसया सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया। वहीं मासूम की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा के रहने वाले मुकेश राजभर का बड़ा बेटा साजन कुमार (6) थाना क्षेत्र के चिउटहा स्थित एक विद्यालय में यूकेजी का छात्र था। रोज की तरह सुबह वह स्कूल गया था। वहां से पढ़ाई के बाद दोपहर में घर वापस लौटा था ।

जिसके बाद देर शाम करीब छह बजे के करीब वह घर के पास बने शौचालय की छत पर चढ़ कर खेल रहा था। इस दौरान शौचालय की दीवार छत समेत अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई, जिसके मलबे में दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में लोग उसे कसया प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।