पुलिस ने चोरी की 02 घटनाओं का किया सफल अनावरण, 01 बाल अपचारी सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 टूल्लू व 01 मोटर पंप बरामद

पुलिस ने चोरी की 02 घटनाओं का किया सफल अनावरण, 01 बाल अपचारी सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 टूल्लू व 01 मोटर पंप बरामद

पुलिस ने चोरी की 02 घटनाओं का किया सफल अनावरण, 01 बाल अपचारी सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 टूल्लू व 01 मोटर पंप बरामद

देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु व अपराधियों की गिरफ्तारी, चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमन श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना भलुअनी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-105/2025 धारा 305 बी0एन0एस0 व मु0अ0सं0 109/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त अंकित उर्फ लालू पुत्र स्व0 भागीरथी व एक बाल अपचारी को दिनांक 21.06.2025 को मुखबिर की सूचना पर बढ़पुरवा गाँव के पास से गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही से उसी गाँव के सिवान में सरपत में छिपा कर रखे गए चोरी के एक अदद विद्युत मोटर पम्प व एक अदद विद्युत टुल्लू पम्प बरामद करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आपको कि राजेंद्र प्रसाद द्वारा दिनांक 12.06.2025 को अज्ञात चोर द्वारा आवेदक के देखरेख करने वाले मकान के बाउण्ड्री के अन्दर घुसकर विद्युत मोटर चोरी कर लेना व आवेदक श्री ज्वाला सिंह द्वारा दिनांक 20.06.2025 को पोखरी पर लगे विद्युत मोटर चुरा लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । 

उक्त सूचना पर भलुअनी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त चोरी गये विद्युत मोटर पंप व टूल्लू पंप को बरामद कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया । इस प्रकार थाना भलुअनी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत 02 अभियोगों का सफल अनावरण भी किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कमलेश कुमार शारदा, उ0नि0 श्री हरिशंकर यादव, हे0का0 रामसोच यादव, का0 राहुल कुमार यादव, का0 आलोक मिश्रा, का0 बृजेन्द्र सिंह यादव थाना का0 प्रिन्स सिंह थाना भलुअनी जनपद देवरिया आदि रहे।