पुलिस ने इनोवा कार से 221 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद
देवरिया। जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत देवरिया पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना लार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक लग्जरी वाहन इनोवा से कुल 221 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद किया। बता दें कि पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना लार पुलिस ने यह कार्यवाही अंजाम दी।
पुलिस साइबर सेल के अनुसार 22 जून को पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मानिकपुर बगीचे में एक संदिग्ध चारपहिया वाहन इनोवा लावारिस खड़ा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई जिसमे ब्लेण्डर प्राईड 100 शीशी (750 एमएल), मैजिक मोमेंट 21 शीशी (750 एमएल), रॉयल स्टैग 96 शीशी (750 एमएल), एण्टीक्यूटी 4 शीशी (750 एमएल) शराब मिली हैं।
वही बरामद वाहन टोयोटा इनोवा की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपया तथा बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2.20 लाख रूपया आंकी गई है। पुलिस ने वाहन और शराब को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
