दिव्यागजनों अपनी मांगों को लेकर दिया धरना प्रदर्शन
देवरिया।राष्ट्रीय दिव्यांग संघ, देवरिया द्वारा दिव्यांगजन की समस्याओं और अधिकारों को लेकर जनपद के सुभाष चौक पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। संघ ने जिलाधिकारी को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए दिव्यांगों के हित में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की।धरने का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष सच्चिदानन्द वर्मा ने कहा कि दिव्यांगजन लंबे समय से उपेक्षा का शिकार हैं और उनके अधिकारों के प्रति विभागीय उदासीनता लगातार बनी हुई है।
दिव्यांगों का 6 मुख्य मागों में 13 सितम्बर 2024 को सीडीओ की अध्यक्षता में हुई जिला दिव्यांग बन्धु समिति की बैठक में थानों, चौकियों और सरकारी कार्यालयों में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के प्रचार-प्रसार का आदेश हुआ था, जिसका अभी तक पालन नहीं हो पाया है, ₹46,000 वार्षिक आय से कम वाले दिव्यांगजनों का आयुष्मान कार्ड और अंत्योदय कार्ड जल्द बनाया जाए, व्यवसाय के इच्छुक दिव्यांगजनों को नगर पालिका परिसर में उचित दर पर दुकान या गुमटी हेतु स्थान आवंटित किया जाए, सभी ब्लॉकों पर दिव्यांग काउंटर स्थापित किया जाए और उसमें दिव्यांग मित्रों की नियुक्ति हो, मनरेगा योजना के तहत दिव्यांगजनों का जॉब कार्ड बनाकर उन्हें रोजगार दिया जाए, वर्तमान में ₹1,000 प्रति माह मिल रही दिव्यांग पेंशन को बढ़ाकर ₹1,500 प्रतिमाह किया जाए प्रमुख है।
धरने में उपाध्यक्ष रोशन शर्मा, संयुक्त सचिव चन्द्रकांत मिश्रा, सहायक सचिव नवनाथ यादव, कोषाध्यक्ष वलीउल्लाह अंसारी, ब्लाक अध्यक्ष सन्नी शर्मा व सद्दाम हुसैन शेख, कार्यकारिणी सदस्य संदीप सिंह, रामु गुप्ता, प्रमेश गुप्ता, मोहसिन खान, ममता देवी, हुची देवी सहित दर्जनों दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
