खेत में रोपाई के दौरान किशोर रोटावेटर में फंसा , मौत
देवरिया। जनपद के भलुअनी ब्लॉक स्थित नरंगा गांव में धान की रोपाई के दौरान खेत में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 16 वर्षीय बालक रोटावेटर की चपेट में आ गया। जहां उसको आनन फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए उसको मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय ऋतिक गोंड पुत्र मंटू गोंड खेत में लेव लगने के दौरान रोटावेटर की चपेट में आ गया। जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जहां इस घटना के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
बता दें कि जनपद में यह पहला हादसा नहीं है। पिछले कुछ समय में जिले में इस तरह की कई दुर्घटनाएं हुई हैं। इन हादसों को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े निर्देश जारी किए हैं। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने को कहा है। उन्होंने चालकों के प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया है।
