आपात स्थिति से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा अभ्यास के अंतर्गत मॉक ड्रील
देवरिया। जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर की अध्यक्षता में आपात स्थिति से निपटने के लिए जनपद देवरिया में नागरिक सुरक्षा अभ्यास के अंतर्गत मॉक ड्रील का आयोजन किया गया ।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की अध्यक्षता में जनपद देवरिया में नागरिक सुरक्षा तैयारियों को अधिक प्रभावी व सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जनपद देवरिया में एक व्यापक नागरिक सुरक्षा अभ्यास (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया गया ।
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे कि मानव जनित आपदा अथवा प्राकृतिक आपदा या अन्य जन/धन-हानिकारक घटनाओं के समय पुलिस व अन्य आपात सेवाओं की तत्परता, समन्वय व प्रतिक्रिया क्षमता का मूल्यांकन करना था ।
समस्त विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं तथा आमजन के मध्य आपसी सामंजस्य बनाए जाने पर बल दिया गया । जिससे किसी भी आपात स्थिति में आसानी से निपटा जा सके ।
इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ एनसीसी के छात्र/छात्राएं, भूतपूर्व सैनिक, जीआईसी की छात्र/छात्राएं तथा आमजन एवं मीडिया बंधु मौजूद रहे।
वहीं देवरिया पुलिस ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि जरुरी दवाएं, पानी, जरूरी दस्तावेज, खाने पीने की वस्तुएं (सुखे मेवे), प्राथमिक सुरक्षा कीट, टार्च, मोबाइल फोन आदि सामान को रखें तथा अफवाहों पर ध्यान न दें, रेडियो व अन्य माध्यमों से सरकारी निर्देश सुनते रहें और सतर्क दृष्टि बनाए रखें ।
