अंडर-10 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में आलोक ने जीता स्वर्ण

अंडर-10 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में आलोक ने जीता स्वर्ण

देवरिया।उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित तृतीय ओपन राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में रविवार को देवरिया के दो युवा तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रीनेत ग्लोबल स्कूल के छात्र और कन्हौली गांव के आलोक कुमार ने अंडर-10 रिकर्व वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।आपको बता दें कि आलोक ने 20 मीटर की दूरी में 342 अंक हासिल किए। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में देविक को 6-0 से हराया। सेमीफाइनल में मनन को भी इसी अंतर से पराजित किया। फाइनल में तमिलनाडु के आरएन शिवा को 7-3 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

वही एसएसएआईटी-एसबीआईएफ एसीई तीरंदाजी अकादमी, कन्हौली के तन्मय सिंघटिया ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। क्वालीफिकेशन राउंड में 649 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। एलिमिनेशन राउंड में जतिन को 6-0 से हराया। हालांकि फाइनल में हरियाणा के लरीतारा से 7-5 के मामूली अंतर से हार गए। इस 5 दिवसीय प्रतियोगिता में देश के 12 राज्यों से 200 से अधिक तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं। पूर्व ओलंपियन और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता संजीव सिंह ने कहा कि पहले वर्ष में खिलाड़ियों की तकनीक पर ध्यान दिया जा रहा है। उनका मानना है कि अगले 2-3 वर्षों में वैज्ञानिक तरीके से तकनीक में सुधार के साथ बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

श्रीनेत ग्लोबल स्कूल के 10,000 घंटे के कौशल विकास कार्यक्रम से खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। एसएसएआईटी का लक्ष्य एसबीआईएफ, इंडियन ऑयल और ओएनजीसी के सहयोग से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारकर पदक जीतना है।