देवरिया में 25 हजार के इनामिया अभियुक्त को पुलिस और एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार
देवरिया। जनपद के थाना भटनी पर पंजीकृत में यू0पी0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना भटनी जनपद देवरिया से सम्बन्धित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र बनारसी गोड़ साकिन ग्राम बैदौली बुजुर्ग थाना बनकटा जनपद देवरिया, जो अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा 25,000 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी शिवप्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना भटनी पुलिस व एसओजी देवरिया की संयुक्त टीम द्वारा वांछित व 25,000 हजार रुपए ईनामिया अभियुक्त अजय कुमार पुत्र बनारसी गोड़ साकिन ग्राम बैदौली बुजुर्ग थाना बनकटा जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर थाना भटनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चांदपार अन्डरपास के पीछे से गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 जितेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना भटनी, उ0नि0 सत्यप्रकाश दुबे थाना भटनी, का0 पंकज यादव-02 थाना भटनी, का0 संदीप मौर्या थाना भटनी, का0 रविन्द्र कुमार थाना भटनी, हे0का0 अरविन्द यादव थाना भटनी, उ0नि0 श्री दीपक कुमार एसओजी टीम प्रभारी, हे0का0 राशिद अख्तर एसओजी टीम, हे0का0 मेराज खां एसओजी टीम, हे0का0 सुबाष सिंह एसओजी टीम, हें0का0 धनन्जय श्रीवास्तव एसओजी टीम, हे0का0 विमलेश सिंह एसओजी टीम, हे0का0 सुधीर कुमार एसओजी टीम, का0 विन्देश्वर यादव एसओजी टीम,का0 सुमन्त यादव एसओजी टीम आदि रहे।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक(दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह जारी बयान में कहा कि जनपद देवरिया के थाना भटनी पुलिस व एसओजी देवरिया की संयुक्त टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25,000 के इनामिया बादमाश अजय गौड़ जो बनकटा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जिसको मुखबिर की सूचना पर थाना भटनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चांदपार अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया है । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
