बारात के परछावन दौरान दूसरे गांव के युवकों ने बनाया वीडियो, जम कर मारपीट

बारात के परछावन दौरान दूसरे गांव के युवकों ने बनाया वीडियो, जम कर मारपीट

देवरिया। जनपद केसदर कोतवाली थाना अंतर्गत रजला गांव के पासी टोला स्थित काली मंदिर ने निकट उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार शाम एक बारात गांव से निकल रही थी। जहां परछावन कार्यक्रम चल रहा था वहीं इस दौरे कुछ महिलाएं डीजे के सामने नाच रही थीं। बताया जा रहा है कि डांस दौरान पड़ोस के टोले के युवक मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे जिसको लेकर विवाद हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार बबलू पासवान के भाई की शादी में परछावन के दौरान यह घटना हुई। वहीं वीडियो बनाने और नाचने का विरोध करने पर पहले गाली-गलौज हुई। कुछ लोगों के द्वारा बीच बचाव करते हुए मामला शुरू में शांत हो गया था।

 लेकिन कुछ देर बाद युवक लाठी-डंडे और चाकू और सूअर पकड़ने वाले अवजार के लेकर लौटे और बारात में टूट पड़े। इस विवाद के दौरान चार लोग घायल हो गए। एक घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा और सीओ सदर संजय रेड्डी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

वहीं इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा ने जारी बयान में बताया कि जनपद देवरिया के रजला गांव में, जोकि कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, एक बारात में डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष के 04 लोग घायल हुए हैं। घायल पक्ष के वादी महेन्द्र कुमार ने तहरीर दी है, जिसमें सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।