विद्यालय में सो रहे प्रबंधक की हत्या 

विद्यालय में सो रहे प्रबंधक की हत्या 

विद्यालय में सो रहे प्रबंधक की हत्या 

देवरिया। जनपद के रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत फतेहपुर के राम नगर टोला में प्राइवेट विद्यालय में सो रहे प्रबंधक की धारदार हथियार से शुक्रवार की रात निर्मम हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

 सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि राम नगर टोला के रहने वाले धनंजय पाल (55) पुत्र शंकर पाल गांव के बाहर डीडीएम पब्लिक स्कूल के नाम से विद्यालय चलाते थे। रात को वह विद्यालय में सोए थे। सुबह जब घर नहीं गए तो परिजनों को कुछ संदेह हुआ। परिजन विद्यालय पहुंचे तो अवाक रह गए। वे विद्यालय में मृत पड़े थे।

 

उनका सिर कूच दिया गया था और शरीर पर धारदार हथियार से हमले किए गए थे। यह बात जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।

वही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जारी बयान में कहा कि थाना रुद्रपुर का गाँव फतेहपुर का रामनगर टोला है एक नया स्कूल खुला है डीडीएम पब्लिक स्कूल उसको ये धनंजय पाल जी है जिनकी उम्र 55 वर्ष है अभी चलाते थे और इसी परिसर में वो रात्रि को आये थे खाना खाकर सोये थे सुबह हम लोगों को सूचना मिली जरिए 112 की सुबह उनको किसी ने धारदार हथियार से सिर पे वार किया है जिससे उनकी मृत्यु हो गयी है सूचना पर लोकल पुलिस और हम लोग मौके पर आये है डॉग स्क्वाड, फारेसिंक टीम, स्वॉट टीम आ गयी सर्विंलास की टीम भी आ गयी है अभी परिजन ने किसी दुशमनी का ऐसा कोई कारण नहीं दिया है वो अपना तहरीर अभी दे रहे है सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और हम अभी विभिन्न पहलुओं की पडताल कर रहे है जल्द ही इस घटना का अनावरण कर लिया जायेगा।