पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
देवरिया । पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के कुशल
पर्यवेक्षण में थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत वांछित अभियुक्त विजय प्रताप यादव पुत्र श्रीकान्त यादव ग्राम परासखाड़ थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर परासखाड़ व कैथवलिया के मध्य नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण उ0नि0 श्री केशव राम मौर्य, का0 महेश यादव, का0 संजीत सिंह आदि रहे।
