स्कूली छात्रों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, दो लड़कों को जमकर पीटते हुए लहराया चाकू
स्कूली छात्रों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, दो लड़कों को जमकर पीटते हुए लहराया चाकू
देवरिया। जनपद के लार थाना क्षेत्र में छात्रों की गुंडागर्दी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुट के छात्र दूसरे गुट के छात्र को बाइक पर जबरन बैठाकर बेरहमी से पीटते हुए ले जाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो के देखा जा सकता है कि छात्रों ने पहले एक छात्र को जबरन बाइक बैठाया और मारते पीटते और चाकर लहराते हुए दिख रहे हैं वहीं इसके बाद एक गढ़े में गिराते हुए जम कर डंडों और घूंसे से हमला करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को जो भी देख रहा है वह दंग रह जा रहा है।
वहीं इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि लार थाना के अन्तर्गत मठ स्कूल के पीछे दो छात्रों के गुटों में झगड़ा होने के उपरान्त बीते 26जनवरी को अभय दूबे तथा उनके साथियों द्वारा राजू यादव को मोटर साइकिल पर मारते हुए ले जा रहे थे ।
जिसकी सूचना राजू यादव ने 03 फरवरी को स्थानीय थाना पर आकर के प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर थाना लार पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के साथ ही अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
