लुट और चोरी की घटना का खुलासा

लुट और चोरी की घटना का खुलासा

देवरिया । जनपद से बड़ी खबर आ रही जहां पुलिस थाना गौरी बाजार पुलिस टीम ने लूट का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए 01 पिस्टल और तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है।

        बता दें कि पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक(उत्तरी) अरविन्द कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री हरिराम यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना गौरीबाजार पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है।

 अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि थाना गौरी बाजार पुलिस को ये सफलता उस दौरान लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कालाबन (गुरुजघाट) के पास से तीनों अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 03 अदद मोटरसाइकिल और 01 पिस्टल 32 बोर बरामद किया गया । बरामद मोटरसाइकिलों व पिस्टल को कब्जे में लेते हुए को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।