मलीन बस्ती मे समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने वितरण किया कम्बल

मलीन बस्ती मे समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने वितरण किया कम्बल

गोरखपुर। नर सेवा नारायण सेवा के प्रति समर्पित मिशन गर्म कपड़ा बैंक के तहत सामाजिक संस्था युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व मे गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र के डोमिनगढ़ मलीन बस्ती के झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाली असहाय जरूरतमंद महिलाओं को इस कड़ाके की ठंड मे जीवन रक्षा हेतु सेवा भाव से कम्बल का वितरण किया गया। 

संस्था के संस्थापक व संरक्षक ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय के मार्गदर्शन व संस्थाध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय की अध्यक्षता मे जरूरतमंदों मे कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी निखिल कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा पिछले दस वर्षों से शीतकाल माह मे चलाये जा रहें गर्म कपड़ा बैंक मिशन के अंतर्गत सैकड़ों जरूरतमंदो को गर्म कपड़ा व कम्बल वितरण करने का पुनीत कार्य किया जाता है। अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने बताया की संस्था के द्वारा चलाया जा रहा गर्म कपड़ा बैंक से मलिन बस्तियों,कुष्टआश्रम, वृद्धाआश्रम,दृष्टवाधित व मंदबुद्धि छात्रावास तथा सड़क के किनारे जीवन यापन कर रहें बंस्फोड़ समुदाय के जरूरतमंद लोगो मे कम्बल का समयानुसार व समर्थनुसार वितरण किया जाता है।

कम्बल वितरण कार्यक्रम मे सहयोगी के तौर पर समाजसेवी निखिल कुमार गुप्ता,दीप मित्रम,विजेंद्र मिश्र,संजय कनौजिया, राजेश कुमार द्विवेदी, गौरव शर्मा गोलू आदि उपस्थित रहें।