गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा उ0प्र0 गिरोहबन्द निवारण अधि0 में वांछित चल रहा था।

अभियुक्त राकेश मिश्रा पुत्र टण्डन मिश्रा निवासी कौडिया मिश्र थाना सलेमपुर जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर कौड़िया मिश्र प्राइमरी विद्यालय के पास से गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्त राकेश मिश्रा पुत्र टण्डन मिश्रा निवासी कौडिया मिश्र पर अब तक चार अन्य मामले भी दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 दीपक पटेल, हे0का0 रमेश चन्द, का0 अनिल कुमार आदि रहे।