भैंस चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की कुल 10 भैंस बरामद
देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिये वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मईल पुलिस द्वारा पशु चोरी में लिप्त वांछित अभियुक्त हरिश्चन्द्र साहनी पुत्र रामधनी साहनी सा0 तेलिया कला थाना मईल जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर नरियांव गाँव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की कुल 10 भैंस बरामद किया । जिसके बाद से अभियुक्त पर पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आपको बता दें कि दीलिप कुमार यादव पुत्र स्व0 ध्रुव चौधरी सा0 मईल थाना मईल जनपद देवरिया द्वारा थाना मईल पर तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया गया कि दिनांक 26.07.2025 को देवरा से उनकी भैंस हरिश्चन्द्र साहनी उपरोक्त द्वारा चुराकर कही छिपा दिया गया है । इस सम्बन्ध में थाना मईल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार थाना मईल, का0 राकेश कुशवाहा थाना मईल, का0 कमलेश यादव थाना मईल, का0 अमित कुशवाहा थाना मईल आदि रहे। इस आशय की जानकारी देवरिया पुलिस की सोशल मीडिया सेल से मिली।
