स्व शाकिर अली के पांचवी पुण्य तिथि में पहुंचेंगे अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद
देवरिया। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री स्व शाकिर अली के पांचवी पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिनांक 23 फरवरी 2025 को शामिल होने अयोध्या के लोकप्रिय सांसद अवधेश प्रसाद का आगमन हो रहा है।
वहीं इस मौके पर अताउर्रहमान विधायक, पूर्व मंत्री जी, मिठाई लाल भारती, राष्ट्रीय अध्यक्ष-बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी जी देवरिया पहुंच रहे। जिनका आगमन देवरिया जिले के खरोह चौराहा पर 11 बजे होगा। तत्पश्चात मंजूर अली महाविद्यालय, करजहाँ में स्व शाकिर अली (पूर्व मंत्री) की पांचवी पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समलित होगे।
इस आशय की जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व्यास यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी साथ ही श्री यादव ने सभी समाजवादी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता साथियों से समय से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की है।
