गुड़वत्ता एवं शुद्धता की पहचान है बाला जी मिष्ठान

गुड़वत्ता एवं शुद्धता की पहचान है बाला जी मिष्ठान

कुशीनगर। जी आप ने सही पढ़ा हम बात कर रहे हैं रामकोला रोड पर तहसील के पास है स्थित उस मिठाई के दुकान की जहां लोग दूर दूर से पहुंच रहे हैं। जिसका नाम है बाला जी मिष्ठान। इस भाग दौड़ एवं समय के अभाव के इस युग मे जहॉं लोग फ़ास्ट फ़ूड पर आश्रित होकर रह गये हैं वहीँ ये फ़ास्ट फ़ूड लोगों के जीवन में खतरनाक साबित होते हुये तमाम बिमारियों को जन्म दे रहे हैं और आदमी बिमारियों से ग्रस्त होकर असमय काल के गाल में समाहित हो जा रहा है 

उल्लेखनीय है कि उक्त बात को ध्यान में रखते हुये जहां लोग फ़ास्ट फ़ूड से नाता तोड़ते जा रहे हैं और अपने आप को सुरक्षित कर रहे है वहीं नगर पंचायत कप्तानगंज के रामकोला रोड पर तहसील के समीप खोले गये नव निर्मित '" मिष्ठान केन्द्र बाला जी स्वीट एवं रेस्टोरेन्ट" शुद्धता एवं गुडवत्ता को लेकर अपने आप को चैलेंज करता हुआ दिखाई दे रहा है जो उसकी पहचान है प्रतिष्ठान के संचालक विज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिष्ठान का यह मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को शुद्ध एवं गुडवत्ता परक खाद्य पदार्थ ही उपलब्ध कराया जाय जो प्रतिष्ठान का मुख्य उद्देश्य है और लोगो के स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े।