फाइलेरिया मरीजों का सहारा बन रहा पीएसपी
---- फाइलेरिया मरीजों को बताया व्यायाम का तरीका
देवरिया। पथरदेवा ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, गरीब पट्टी में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म (पीएसपी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीएसपी के सदस्यों द्वारा 10 फाइलेरिया मरीजों का फॉलोअप किया गया और 9 मरीजों को किट वितरित की गई। मरीजों को 12 दिन की दवा के साथ मरीज कार्ड भी प्रदान किया गया।
सीएचओ श्वेता गुप्ता ने रोग प्रबंधन की जानकारी दी। उन्होंने फाइलेरिया प्रभावित अंगों की सफाई, व्यायाम के माध्यम से हाथीपांव की सूजन को कम करने और फाइलेरिया के प्रबंधन के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के माध्यम से फैलती है। यह मच्छर फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित करता है। संक्रमण के लक्षण 5 से 15 वर्षों में उभरते हैं, जिससे प्रभावित व्यक्ति के हाथ-पैर में सूजन हो सकती है। इससे बचाव के लिए साल में एक बार लगातार पांच साल तक एमडीए अभियान के दौरान दवा का सेवन करना अत्यंत आवश्यक है।
पीएसपी सदस्य पंचमी सिंह ने अपना अनुभव साझा करते हुए फाइलेरिया बीमारी की गंभीरता के बारे में लोगों को जागरूक किया। बैठक में फाइलेरिया मरीज सुखदेव, दिनेश धर द्विवेदी, नरेंद्र धर द्विवेदी, कमलावती, प्रियंका गौतम, सुमित्रा देवी, उमरावती देवी और पंचमी सिंह के फाइलेरिया स्टेज का अवलोकन किया गया।
बैठक में सीएचओ, आशा कार्यकर्ता सुनीता देवी और आरती देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिव्या देवी और सुशीला देवी, मरीजों, ग्रामीणों सहित कुल 19 लोगों ने भाग लिया।
