मोहर्रम व श्रावण मास को लेकर क्षेत्रीय लोगों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमिटी की हुई बैठक

मोहर्रम व श्रावण मास को लेकर क्षेत्रीय लोगों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमिटी की हुई बैठक

देवरिया।पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक भलुअनी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा थाना भलुअनी पर आगामी त्यौहार मोहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, क्षेत्रीय लोगों और सभी धर्मगुरूओं के साथ पीस कमिटी की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचना है । 

इसी क्रम में थानाध्यक्ष बघौचघाट प्रदीप अस्थाना, थानाध्यक्ष तरकुलवा मृत्युंजय राय व थानाध्यक्ष भाटपार रानी देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अपने-अपने थानों पर थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, क्षेत्रीय लोगों और सभी धर्मगुरूओं के साथ पीस कमिटी की बैठक आयोजित की गई । 

  पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहार के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की गयी और त्यौहार के दौरान नियमों और कानूनों के पालन करने की सलाह दी और सुनिश्चित किया कि सभी धार्मिक क्रियाएं शांतिपूर्वक संपन्न हो। इस बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या होती है तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकता है । पुलिस प्रशासन ने विश्वास दिलाया कि पूरे त्यौहार के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी । इसकी जानकारी पुलिस की सोशल मीडिया सेल से मिली।