जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ‘पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना’ के बच्चों से किया संवाद

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ‘पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना’ के बच्चों से किया संवाद

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ‘पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना’ के बच्चों से किया संवाद

देवरिया। एन.आई.सी. कलेक्ट्रेट सभागार देवरिया में जिलाधिकारी एवं पी.एम. केयर फाॅर चिल्ड्रेन योजना के बच्चो के साथ बातचीत सह वाद-संवाद कार्यक्रम जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की उपस्थिति मे किया गया। 

       जिलाधिकारी द्वारा एक-एक बच्चो से वाद संवाद करते हुये बच्चो की शिक्षा, स्वास्थ, पुनर्वासन, पैतृक सम्पत्ति की सुरक्षा आदि अन्य बिन्दुओ पर बातचीत किया गया। बच्चो ने निर्भीक होकर अपना नाम, शिक्षा और अपने पते के बारे मे बताया। जिलाधिकारी के पूछे जाने पर 01 बालिका के द्वारा बताया गया कि वह माननीय प्रधानमंत्री जी से मिलना चाहती है। जिलाधिकारी द्वारा बच्चो के समस्त बिन्दुओ पर चेक लिस्ट के माध्यम से मासिक रिपोर्ट प्राप्त होने वाले सूचना को त्रैमासिक रूप से चेक लिस्ट के अनुसार परिवारो मे जाकर उनसे सम्पर्क कर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुये अपनी विस्तृत आख्या की प्रति जिला बाल संरक्षण इकाई को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश उपस्थित समस्त नोडल अधिकारी को दिये गये। समस्त नोडल अधिकारियो के द्वारा चेक लिस्ट के माध्यम से सूचना प्राप्त की जा रही है। 

       इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बच्चो को भरोसा दिलाया गया कि उनकी किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो वह संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई को दूरभाष के माध्यम या स्वयं सम्पर्क कर सूचना उपलब्ध करा सकते है। जिसका निस्तारण कराये जाने का अक्षरशः प्रयास किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय के द्वारा बच्चो के स्वास्थ के बारे मे अवगत कराते हुये यह संदेश दिये गये कि भारत सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड योजना उपलब्ध कराया गया है। जिसका आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाना है। 

        बैठक में स्वागत सम्बोधन जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर द्वारा योजना के बिन्दुओ पर संक्षिप्त रूप से चर्चा करते हुये योजना के महत्व और बच्चो को मिलने वाले उसके लाभ को बताया गया। कार्यक्रम को वृहद रूप से चर्चा करते हुये संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई जय प्रकाश तिवारी द्वारा बताया गया कि यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के द्वारा संचालित है। ऐसे सभी बच्चे जिनके माता-पिता, दोनो अथवा उत्तरजीवी माता/पिता अथवा विधिक अभिभावक/दत्तक माता-पिता, एकल दत्तक माता-पिता की मृत्यु 11.03.2020 से 31.12.2021 के मध्य कोविड-19 महामारी के कारण हुई हो। इस योजना के तहत लाभ के हकदार होगे। परन्तु उक्त स्थिति मे लाभार्थी बालक/बालिका के माता-पिता के मृत्यु के दिनांक को बच्चे की आयु 18 वर्ष पूरी नही होनी चाहिये। इसके अतिरिक्त इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक बच्चे को उसकी आयु के अनुसार इतनी धनराशि दिये जाने का प्राविधान है जो बच्चे की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर वह धनराशि रूप्या 10.00 लाख हो जायेगी तथा वह उस धनराशि बच्चो को 23 वर्ष की आयु मे भुगतान होगा।

लाभार्थी बच्चो को 18 से 23 वर्ष आयु के मध्य 05 वर्ष तक उस जमा धनराशि का वह बच्चा स्टाइपेेड प्राप्त करेगा। जनपद मे उक्त योजना के अन्तर्गत 01 बालक और 08 बालिका इस योजना से आच्छादित कराया गया है। इसके साथ ही उक्त बच्चो की देखरेख हेतु उप जिलाधिकारी रूद्रपुर, तहसीलदार सलेमपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुर कारखाना, खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर एवं जिला परिवीक्षा अधिकारी कुशीनगर को नामित किया गया है।

         कार्यक्रम मे मुख्य पोस्ट मास्टर राजकुमार, विनय कुमार शर्मा संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई कुशीनगर, खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर, रामपुर कारखाना, सलेमपुर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके साथ पी.एम. केयर फाॅर चिल्ड्रेन योजना के 08 बच्चे एवं उनके संरक्षक के साथ जिला प्रोबेशन के सैफ खान कनिष्क सहायक एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के जैनेन्द्र पाण्डेय ओ0आर0डब्लू0 एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।