राज्यपाल से मिला बल्दीराय के किसान जमील अहमद को विशेष सम्मान

राज्यपाल से मिला बल्दीराय के किसान जमील अहमद को विशेष सम्मान

राज्यपाल से मिला बल्दीराय के किसान जमील अहमद को विशेष सम्मान

सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील के ग्राम पंचायत नंदौली के *प्रगतिशील किसान जमील अहमद* को शुक्रवार को लखनऊ स्थित राजभवन में विशेष आमंत्रण पर बुलाया गया। इस अवसर पर वे अपनी पुत्री के साथ पहुंचे और अपनी बागवानी से तोड़े गए 2.500 किलो वज़नी आम को माननीय राज्यपाल को उपहार स्वरूप भेंट किया।राज्यपाल ने किसान की पुत्री, जो नीट की तैयारी कर रही है,को आशीर्वाद देते हुए कठिन समय में हर संभव मदद का आश्वासन दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 कार्यक्रम के दौरान किसान जमील अहमद को विशेष सम्मान देते हुए राजभवन के ‘हॉट सीट’ टेबल पर दोपहर का भोजन करने का अवसर प्रदान किया गया। जिस टेबल पर तीन विशेष सचिवों के नाम की प्लेट लगी थी,उसी पर किसान जमील अहमद के नाम की प्लेट भी लगाई गई थी।इस खास क्षण को याद करते हुए किसान जमील अहमद ने कहा कि महामहिम का यह सम्मान उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने राज्यपाल को मृदुभाषी और मातृत्व भाव से ओत-प्रोत व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि वे किसानों को विशेष महत्व देती हैं,जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है।