सीतामढ़ी में बनेगा भव्य माता सीता मंदिर, गृह मंत्री अमित शाह ने किया शिलान्यास

सीतामढ़ी में बनेगा भव्य माता सीता मंदिर, गृह मंत्री अमित शाह ने किया शिलान्यास

सीतामढ़ी में बनेगा भव्य माता सीता मंदिर, गृह मंत्री अमित शाह ने किया शिलान्यास

सीतामढ़ी। जनपद स्थित माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भव्य माता सीता मंदिर परिसर का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 67 एकड़ भूमि पर 882.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह मंदिर 11 महीनों में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। परिसर में 151 फीट ऊंचा मुख्य मंदिर, यज्ञ मंडप, संग्रहालय, ऑडिटोरियम, सीता वाटिका, लव कुश वाटिका, धर्मशाला, कैफेटेरिया, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र और परिक्रमा पथ जैसी सुविधाएं होंगी, साथ ही मां जानकी कुंड का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, चिराग पासवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समारोह में अमित शाह ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीतामढ़ी दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। परियोजना के लिए बिहार सरकार ने 883 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है और इसका प्रबंधन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के जिम्मे है।

अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर तैयार होने वाला यह मंदिर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। शिलान्यास से पहले 6 अगस्त को 11 पवित्र नदियों गंगा, यमुना, सरस्वती, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, धौलीगंगा, लक्ष्मणा गंगा, कमला और सरयू के जल से पूजन हुआ। तीन दिवसीय महोत्सव में वैदिक अनुष्ठान, शोभायात्रा, भजन संध्या और मातृ शक्ति सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।