टैबलेट स्मार्टफोन वितरण में देरी डीएम ने जताई नाराजगी, लगाई कड़ी फटकार

टैबलेट स्मार्टफोन वितरण में देरी डीएम ने जताई नाराजगी, लगाई कड़ी फटकार

लखनऊ। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत जनपद लखनऊ में छात्र-छात्राओं को यथाशीघ्र टैबलेट स्मार्टफोन वितरण सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी विशाख की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में समस्त नोडल UBSC तथा संस्थानों के साथ वितरण प्रक्रिया की समीक्षा की गई। डीसी डीआईसी श्री मनोज चौरसिया द्वारा अवगत कराया गया कि संस्थानों की मांग के अनुसार 274283 उपकरण संस्थानों को उपलब्ध कराए गए जिनमें से 269472 उपकरण की मैपिंग करते हुए 264163 उपकरण वितरित किये गये है। 857 उपकरण मैपिंग हेतु तथा 1606 उपकरण वितरण हेतु संस्थानों के स्तर पर लम्बित हैं।

           बैठक वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी संस्थान दिनांक 29 जून 2025 तक अभियान चलाकर एवं स्पेशल कैम्प का आयोजन कर के वितरण कराना सुनिश्चित कराए। समीक्षा के दौरान T.S. Mishra Medical College तथा R.K.G. Educational College को मैपिंग के प्रति शिथिलता बरतने के लिए नोटिस जारी करने तथा Lal Bahadur Shastri Institute of Management and Development एवं Saroj Institute of Techno and Management मे संबंधित उप जिलाधिकारी को भेज कर वितरण हेतु लंबित रहने के सम्बन्ध में वास्तुस्थिति की जानकारी करते हुए शीघ्र वितरण कराने के निर्देश दिये गए। साथ ही नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए निर्देशित किया गया की समयबद्ध रूप से अपने UBSC से संबंधित संस्थानों का नियमित रूप से अनुश्रवण करते हुए वितरण सुनिश्चित कराया जाये। 

        इसी क्रम में जिन संस्थाओं द्वारा टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण हेतु डाटा ट्रांसफर नहीं किया गया है उन्हे विभिन्न स्तरों पर लंबित कार्यवाही पूर्ण कराते हुए तत्काल डाटा ट्रांसफर करने के लिए निर्देशित किया गया जिससे कि छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा संस्थानों को डिवाइस उपलब्ध करायी जा सके। बैठक के अन्त में यू०बी०एस०सी० के नोडल अधिकारियों तथा संस्थानों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि लाभार्थियों को टैबलेट स्मार्टफोन वितरण सम्बन्धी समस्त प्रक्रिया एवं शासनादेश/दिशा निर्देश डिजीशक्ति पोर्टल पर उपलब्ध है, समस्त संस्थान निर्धारित प्रक्रिया एवं शासनादेशों/दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शासन की मंशानुसार लाभार्थियों को टैबलेट स्मार्टफोन वितरण हेतु समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।

       प्रत्येक महीने के पहली तारीख तक डाटा फॉरवर्डिंग सुनिश्चित कराते हुए 15 तारीख तक टैबलेट/स्मार्टफोन प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करे एवं प्रत्येक महीने प्राप्त किए गए टैबलेट/स्मार्टफोन का विवरण माह के अंत तक सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आधार वेरिफिकेशन/ऑथेंटिकेशन से संबंधित लंबित प्रकरणों का निस्तारण हेतु कॉलेज/संस्थान के स्तर पर कैंप का आयोजन किया जाए। 

उक्त बैठक में डीसी डीआईसी श्री मनोज चौरसिया, समस्त यू०बी०एस०सी० के नोडल अधिकारी, समस्त शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।