सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश

देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अंकित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन शासन की मंशानुरूप सुनिश्चित करें, अन्यथा लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी अधिकारी की उदासीनता से जनपद की रैंकिंग प्रभावित होती है, तो उसके उत्तरदायित्व तय करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

           जिलाधिकारी ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड के तहत 59 योजनाओं एवं कार्यक्रमों के आधार पर जनपदों की रैंकिंग तय की जाती है। देवरिया जनपद को इनमें से 28 योजनाओं में 'ए प्लस' ग्रेड प्राप्त हुआ है। इन योजनाओं में डीजी शक्ति, राइट ऑफ वे, पेट्रोल पंप सत्यापन, मंडी आय एवं आवक, औषधि विक्रय लाइसेंस, गन्ना पर्ची वितरण, एलओआई के लिए ऑनलाइन आवेदन, कृषि से गैर कृषि भूमि परिवर्तन, अधिवास, आय, जाति प्रमाण पत्र, ई-खसरा, एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन, एंटी भू-माफिया अभियान, भूलेख, सॉल्वेंसी प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष आदि शामिल हैं।

           डीएम ने 'फैमिली आईडी' बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और विशेष रूप से सदर, रुद्रपुर, बरहज और पथरदेवा ब्लॉकों का उल्लेख करते हुए वहां कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़े ग्राम पंचायतों में विशेष कैंप आयोजित करने और आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।

            इसके अतिरिक्त, उप निदेशक कृषि को 'फार्मर रजिस्ट्रेशन' की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया। डीएम ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान पंजीकरण अनिवार्य है।

         उन्होंने यह भी कहा कि आईजीआरएस प्रणाली सीएम डैशबोर्ड का महत्वपूर्ण घटक है। जनशिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। यदि किसी प्रकरण में आख्या लगाई गई हो तो उसकी सूचना आवेदक को फोन पर भी दी जाए। अनावश्यक रूप से 'स्पेशल क्लोज' प्रकरण लंबित न रखे जाएं। सभी अधिकारी अपने दायित्व को समझें और समय से अद्यतन आंकड़े अपलोड करें।

            बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, प्रभागीय वन अधिकारी कासरला राजू, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी, जिला आपूर्ति अधिकारी संजय पांडेय, डीपीआरओ रतन कुमार, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीएचओ राम सिंह, इडीएम राजीव कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।