सलेमपुर तहसील में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
देवरिया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर की उपस्थिति में सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में कुल 103 प्रकरण आये, जिसमें से 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष लंबित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश प्रकरण भूमि विवाद से संबंधित आये। डीएम ने कहा कि राजस्वकर्मी सभी पक्षों को सुनने के बाद निष्पक्षता से कार्य करते हुए इन विवादों का समाधान कराये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस पर आए हुए शिकायतों को सदैव प्राथमिकता पर रखते हुए हर पीड़ित की समस्या का निष्पक्ष निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिन शिकायतों का निस्तारण तत्काल नहीं हो सका है उनका निर्धारित समय के अंतर्गत शासन की मंशानुसार शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपरक निस्तारण करें। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तीन पात्र आवेदकों को मौके पर ही राशनकार्ड प्रदान किया गया।
