खून की उल्टी करने वाली बीमारी ' पार्वो वायरस, से ग्रसित कुत्ते पहुंच रहे हैं अस्पताल
देवरिया जिले के पशु चिकित्सालयो में इस समय अफरा तफरी मचा हुआ है जब कई कुत्ते एक सात खून की उलटी करने वाली बीमारी से ग्रसित पहुंच रहे हैं।
जो देवरिया जिले में इन दिनों इस बीमारी के फैलने से कुत्ते बीमार पड़ रहे हैं। जिससे कुत्तों को पालने वालों में काफी चिंता देखने को मिल रही है लोगों का कहना है कि इस बीमारी के लक्षण आने के बाद कुत्तों को उल्टी और डायरिया हो रहा है। इस बीमारी से निपटने के लिए पशु चिकित्सक हरसंभव कोशिश में जुटे हुए हैं। सरकारी पशु अस्पताल में इस बीमारी के वजह से पीड़ित कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है।
बता दें कि पूरा मामला जनपद के गौरीबाजार कस्बे में स्थित पशु अस्पताल से प्रकाश में आया हैं। जहां खून की उल्टी करने वाली बीमारी से ग्रसित कुत्ते पहुंच रहे है। इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि ये कुत्ते पार्वो वायरस से संक्रमित कुत्ते है जो इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
यह एक जानलेवा बीमारी है जो कुत्तों में होती है। यह एक संक्रामक वायरस है जो कुत्तों के आंतों में अवरोध पैदा करता है। जिससे कुत्तों को खून की उल्टी, दस्त और डिहाईड्रेशन जैसी समस्याएं होती हैं। डॉ सतीश कुमार ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे कुत्तों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कुत्ते के मालिकों से अपील की है कि वे अपने कुत्तों को समय पर टीकाकरण कराएं और उनकी सेहत का ध्यान रखें।
