जगापट्टी पंचायत भवन पर लगे बिजली शिविर पांच लाख की वसूली

जगापट्टी पंचायत भवन पर लगे बिजली शिविर पांच लाख की वसूली

वाराणसी। जनपद के सेवापुरी क्षेत्र अंतर्गत बरनी विद्युत उप केंद्र के रामेश्वर फीडर अंतर्गत ग्रामीण  इलाकों में 24 घंटे बिजली देने व विद्युत चोरी से मुक्त कराने के प्रदेश सरकार के फरमान को ध्यान में रखते हुये बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों के सुलभता के लिये बिजली बिल जमा करने के लिये मंगलवार को ग्राम पंचायत जगापट्टी के प्रांगण में एक शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 5 लाख 25 हजार रुपये की बिजली बकाये की उपभोक्ताओं से वसूली की गई।  रामेश्वर में अधिशासी अभियन्ता मनीष कुमार झा ,उप खण्ड राहुल यादव व कृष्ण चंद्र मौर्य के नेतृत्व में "बिजली बिल राहत योजना शिविर" लगाया गया।शिविर में 80 उपभोक्ताओं के बिजली बिल में त्रुटि सुधार कर युद्ध स्तर पर लोगों ने बिजली के बकाये बिल का भुगतान किया। जिसमे 15 लोगो का खराब मीटर को बदलवाने की संतुष्टि की गई।शिविर में कुल लगभग 5 लाख 25 हजार रुपये राजस्व वसूली की गयी।

वही उप खंड अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि हर महीने कटियामारों व बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।यदि कोई ब्यक्ति चोरी करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगा।

 शिविर में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव के उपस्थिति में विकास कुमार, अनिल कुमार पटेल, मनोज कुमार यादव, मोतीलाल, रितेश कुमार, लालमन, अश्वनी कुमार, चेतनारायण अतुल, प्रकाश यादव, विनोद पांडेय,अश्वनी कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे। फोटो